Amid of World Cup 2019, Yuzvendra Chahal who has had a good World Cup so far with seven wickets in four games said that West Indies will feel situational pressure during their game against India. Yuzvendra Chahal Openly challenges West Indies ahead of India West Indies World Cup Match 2019.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारत वेस्टइंडीज मैच से पहले यजुवेंद्र चहल ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को खुली चुनौती दी है । यजुवेंद्र चहल ने खुलेआम कहा है कि वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ये टी 20 लीग नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप है । बता दें कि भारत वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मैच होगा साथ ही दोनों टीमों को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा जा सकता है ।
#Worldcup2019 #Yuzvendrachahal #Westindies